
गहलोत को राहत, बीएसपी विधायकों के विलय के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज






जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिली है। बसपा विधायकों के विलय को लेकर कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज हो गई है। गौरतलब रहे कि भारतीय जनता पार्टी विधायक मदन दिलावर की याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मदन दिलावर ने बीएसपी के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय करने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी और कुछ देर पहले धरने पर भी बैठे थे।


