Gold Silver

सीमाज्ञान को लेकर विवाद करते चार गिरफ्तार

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के गांव शेरपुरा में खेत में काश्त करने को लेकर विवाद कर रहे चार व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शेरपुरा निवासी कैलाश गर गुसाई ने परिवाद देते हुए बताया कि शेरपुरा की रोही में मेरा खेत है । गांव के ओमगर पुत्र भँवरगर,गणेशगर पुत्र प्रेमगर,बनवारीगर पुत्र भँवरगर व अमरगर पुत्र गणेशगर ने खेत मे जबरन काश्त कर खेत की सीमा को तोड़ दी है। जिसको लेकर रविवार सायं को थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान चारो व्यक्ति कैलाश गर से झगड़ा करने लग गए। पुलिस के समझाने पर भी चारो व्यक्ति नही समझे और झगड़ते रहे। पुलिस ने चारों व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया । सोमवार को सभी आरोपियों को लूणकरणसर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp 26