Gold Silver

सोमवार को फिर बीकानेर में कोरोना की मार,अब इतने आएं पॉजिटिव

बीकानेर। जिले में कोरोना की मार लगातार पड़ती जा रही है। इस माह में एक हजार से ज्यादा नये मामलों ने जहां चिंता बढ़ा दी है। वहीं रोजाना आ रहे पॉजिटिव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा रखी है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 5 नये मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 61666 सैम्पल में से 1783 जने पॉजिटिव आएं है। वहीं इस संक्रमण से अब तक 42 जनों ने दम तोड़ दिया है। उधर 1119 जने ठीक भी हो चुके है। शनिवार को 78 जनों को कोविड सेन्टर से छुट्टी दे दी गई। मीणा ने बताया कि शनिवार तक जिले में 626 केस एक्टिव है।

Join Whatsapp 26