Gold Silver

अपडेट : राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, बाड़ेबंदी को लेकर उठ रहे हैं सवाल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में रविवार को प्रदेश में महाविस्फोट हुआ। एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्रूादा 1132 नए रोगी मिले व 11 की मौत भी हुई। कोरोना कहर के बीच सीएम व मंत्री व विधायक बांड़ेबंदी में है । इस बाड़ेबंदी को लेकर अब सवाल उठने लगे है। ्र
आज भरतपुर-जयपुर में 3-3, अजमेर, बारां सवाईमाधोपुर, टोंक और सिरोही में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई हे। आज सबसे ज्यादा जोधपुर में 239 केस मिले है।आज मिले पॉजीटिव के साथ ही प्रदेश में पॉजीटिव होने वालों की संख्या 36430 हो गई हैं। इनमें 9852 ही एक्टिव मरीज है। आज की11 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 624 तक पहुंच गई है।आज भरतपुर-जयपुर में 3-3,अजमेर, बारां, सवाईमाधोपुर, टोंक और सिरोही में एक-एक कोरोना संक्रमित की हुई  हैं।  बीकानेर में 82 केस सामने आए है।

Join Whatsapp 26