
दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है बीकानेर के सीएमएचओ, अभी की बड़ी कार्यवाही , देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना कहर जारी है। ऐसे में बीकानेर के सीएमएचओ दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है। बी.एल.मीणा कोरोना ड्यूटी में दिन रात व्यस्त हैं, बावजूद चौकन्ने हैं।
कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए लोगों की तलाश में निकले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.मीणा ने को अभी-अभी चाय की दुकान की आड़ में नशा बेचने वाले दुकानदार पर कार्यवाही की है। मीणा ने बताया कि बिजली बोर्ड दफ्तर के पास चाय की दुकान पर आठ-दस बोटल रेसटॉक की मिली है, जो नशे में काम ली जाती है। इस संबंध में पुलिस को इत्तला दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=Dhpd1PNiJbQ


