Gold Silver

मौसम विभाग ने बीकानेर में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में दोबारा हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, साथ ही गर्मी और उमस से आमजन को राहत मिली है।
जयपुर में आसमान में काले बादल छाए हुए है, कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में अचानक गिरावट हुई।

भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर,पाली,नागौर और जालैर, बीकानेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बीकानेर में आगामी दो तीन दिनों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा। पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी।

Join Whatsapp 26