
महामारी से बचाव के पोस्टर का विमोचन






बीकानेर। मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए समाज को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे पोस्टर का विमोचन करवाया। पोस्टर विमोचन सुंदर लाल डागा ट्रस्ट के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह द्वारा कि या गया। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया की पूरा देश महामारी से झूझ रहा। उसका एक मुख्य कारण है कि कोई अपना बचाव खुद नहीं कर रहा है। पोस्टर में मुख्य सन्देश यहीं है कि इससे बचने के लिए क्या करें। कार्यक्रम में डॉ. लवली कपिल, कृष्णा सेठिया, हरिकिशन सिंह, कालू पांडे आदि उपस्थित थे।


