
युवक ने फांसी लगाकर दी जान






बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। सदर पुलिस के अनुसार सुभाषपुरा में नाइयों की मस्जिद क्षेत्र निवासी फिरोज पुत्र नूर मोहम्मद सैलून का काम करता है। शुक्रवार रात को घर पर आने के बाद खाना खाकर छत पर सोने चला गया। परिजनों के मुताबिक सुबह पांच बजे उठकर अपने कमरे में गया और वहां पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। वह सुबह देर तक कमरे बाहर नहीं निकला तब परिजनों ने कमरे में झांक जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक ने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। मृतक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं।


