Gold Silver

बीकानेर में जारी है कोरोना का डंक,आज इतने रिपोर्ट हुए पॉजिटिव

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कोहराम लगातार मच हुआ है। सप्ताह दर सप्ताह की बात करें तो पॉजिटिव की संख्या में कही भी कमी नहीं दिख रही है। अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर 25 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब तक 57627 सैम्पल लिये गये। पॉजिटिवों का आंकड़ा बढ़कर 1696 आएं है। जबकि 40 जनों की मौत हो चुकी है। मीणा ने बताया कि अब तक 644 एक्टिव केस है। वहीं अब तक 995 रिक्वर होकर अपने घर जा चुके है।

Join Whatsapp 26