
मारपीट कर गाड़ी छिनकर भागे युवक






बीकानेर। शहर में पिछले काफी महीनों से अपराधों का ग्राफ चरम पर हो गया है। आये दिन हत्या, डकैती, लूट आदि की घटनाएं सामने आती है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का सामने आए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी अकबर पुत्र फकर खां निवासी कानासर ने मामला दर्ज करवाया कि मै अपनी स्विफट कार लेकर कोठारी के पास खड़ा था तभी नीपूसिंह, सुरेश व सोहन लाल नायक मेरे पास आया और नोखा जाने का बोला। मैने तीनों को लेकर नोखा के लिए रवाना हो गया। जैसे ही हम मैयासर के पास पहुंचे तीनों ने मेरे साथ मारपीट की और बाद में मुझे गाड़ी से नीचे फेंककर गाड़ी छीनकर ले गये। पुलिस ने अकबर की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज जा ंच जगदीश उनि को दी गई है।


