Gold Silver

अब इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इस टी20 लीग का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा, जबकि फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाना है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस टी20 लीग को यूएई में कराने का फैसला लिया गया।आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा सकता है। खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना प्लान फ्रेंचाइजी टीमों को भी बता दिया है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना था, जबकि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते यह दोनों टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए।

Join Whatsapp 26