Gold Silver

डोडा पोस्त-नशीली दवाईयों जब्त,आरोपी फरार

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलरो गाड़ी सें डोडा पोस्त व नशीली गोलियां बरामद की है। बज्जू पुलिस के उपनिरीक्षक बजरंगलाल व सुधीर कुमार निरीक्षक बीएसएफ खाजूवाला की ओर से की गई इस संयुक्त कार्यवाही में पांच किलो डोडा पोस्त और 25 हजार ट्रोमाडोल नशीली गोलियां जब्त की है। जानकारी के अनुसार भारत माला सड़क जग्गासर के पास पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान यहां से एक बोलरो आर जे 19 यूसी 0816 नाकाबंदी तोड़ कर भागी। जिसका पीछा करने किया तो कुछ दूरी पर बोलरो को छोड़ चालक व एक अन्य जना फरार हो गये। बाद में पुलिस ने इसमें रखा डोडा पोस्त व नशीली दवाईयों को जब्त कर बोलरो को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने दो अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26