
मंत्री ‘अर्जुनराम मेघवाल’ का भोलापन आया सामने, सोशल मीडिया में छिड़ी जंग







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज अर्जुनराम मेघवाल द्वारा जारी किए गए एक वीडियो के बाद सोशल मीडिया में जंग छिड़़ गई। सोशल यूजर्स कहना है कि अगर इसे मंत्री का भोलापन भी कहा जाए तो स्वीकार्य नहीं है।
दरअसल, भाभी जी नाम के एक पापड़ ब्रांड के प्रमोशन के लिए मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वीडियो बनाया। मेघवाल ने दावा किया कि भाभीजी पापड़ खाने से कोरोना वायरस से लडऩे में मदद मिलेगी। उनका कहना है कि ये पापड़ खाने से एंटी बॉडी का निर्माण होता है। मेघवाल के इस वीडियो से पापड़ व्यापारी उखड़ चुके हैं, वहीं सोशल मीडिया पर मेघवाल को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि कुटीर उद्योग में पापड़ किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।
आज दिनभर से राजनीतिक गलियारों में अर्जुनराम मेघवाल का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो ने अर्जुनराम को विवादों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।


