
बड़ी खबर : बीकानेर में फर्जी कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, कार भी की जब्त, पुलिसकर्मियों की हो सकती है मिलीभगत!







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाजन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्ता किया है। साथ ही पुलिस ने कार भी जब्त की है। आरोपी के पास पुलिस कांस्टेबल का फर्जी आई कार्ड भी मिला है। हैडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने कार्यवाही करते हुए फर्जी कांस्टेबल महाजन निवासी गणेश स्वामी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी हो सकती है। सीआई ईश्वरसिंह ने यह जानकारी दी है।


