
बीकानेर सीएमएचओ ऑफिस में कोरोना, पॉजीटिव को लाने पहुंचे सीएमएचओ डॉ. मीणा, पढि़ए पूरी खबर







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोरोना पहुंच गया है। सीएमएचओ ऑफिस में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। यहां चल रहे नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज सेल के समन्वयक हैं।
अभी-अभी सीएमएचओ डॉ.बी.एल.मीणा जेलवेल रोड पहुंचे है, यहां से पॉजीटिव रिपोर्ट हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को कोविड सेंटर भेज रहे है।
दिनभर में आज 44 पॉजीटिव, जानिए किस इलाकों से आए
जिले में आज दिनभर में 44 नए केस सामने आए। पॉजिटिव एमपी कॉलोनी, केईएम रोड़, नत्थूसर गेट, अंत्योदय नगर, खाबेदी छंगाणियों की गली, भट्टड़ों का चौक, अजीत फाउंडेशन, बिस्सों का चौक, बैसिक कॉलेज के पास व कोठारी कुंए के पास के हैं। रोशनी घर का 21 वर्षीय युवक, छबीली घाटी का 18 वर्षीय युवक, गंगाशहर की शिव वैली का 18 वर्षीय युवक, केके कॉलोनी की 48 वर्षीय महिला व नापासर के 38 वर्षीय युवक सहित अन्य 26 पॉजिटिव चोपड़ा बाड़ी, पाबू बारी, सोनगिरी कुंआ, मुरलीधर, उस्तां की बारी, पुष्करणा स्टेडियम, जस्सूसर गेट, इंदिरा कॉलोनी, लाली बाई बगीची, मावापट्टी, ईदगाह बारी, फड़ बाजार, बारह गुवाड़, पिंक मॉडल स्कूल, बागड़ी मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़, गुलजार बस्ती क्षेत्र के थे। मावापट्टी, शिव वैली, अजीत फाउंडेशन के पास आदि क्षेत्र ऐसे हैं जहां पहले पॉजिटिव नहीं पाए गए थे। लेकिन यहां भी पॉजिटिव पाए गए हैं।


