
अब यहां से आएं नये पॉजिटिव केस,अब तक के 45






बीकानेर। शहर में कोरोना का तांडव लगातार बरकरार है। गुरूवार शाम तक तीन अलग अलग रिपोर्ट में 45 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी आई लिस्ट में अभी आए संक्रमित में सर्वोधिक गीता रामायण पाठशाल के सामने के मरीज चार मरीज है। इनमें 7 वर्षीय बालक,62 वर्षीय पुरूष,60 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा कोठारी कुएं के पास की 30 वर्षीय महिला,अजीत फाउण्डेशन के पास से 40 वर्षीय पुरूष,बिस्सों चौक निवासी 40 वर्षीय महिला,खाबेडी छंगाणी मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवक,भटडो का चौक निवासी 19 वर्षीय युवक,अत्योदय नगर निवासी 50 वर्षीय महिला,नत्थूसर गेट निवासी 5 वर्षीय बालक व 14 वर्षीय बालक,केईएम रोड निवासी पुरूष तथा एमपी कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय पुरूष शामिल है।


