Gold Silver

छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

चूरू। जिले के एक गांव में छात्रा से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने तीन जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने रिपोर्ट दी कि गांव का एक युवक मोबाइल पर अश्लील बातें करता था। इस दौरान उसका धर्म भाई आया और बोला कि अब यदि उसका फोन आए तो रिकार्डिंग कर लेना। इसके बाद उस लड़के को ब्लेकमेलिंग कर 4-5 लाख रुपए हड़प लेंगे। उसने रिकार्डिंग के मना किया तो उसके धर्म भाई ने कहा कि सारी बात तुम्हारे परिजन को बताऊंगा। उसने डर के मारे रिकार्डिंग कर लिया। इसके बाद धर्म भाई ने रिकार्डिंग ले ली। दस दिन बाद धर्मभाई ने एक होटल में बुलाया। मना करने पर रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी दी तो वह होटल में आ गई। वहां पर तीन जनों ने उसे नशीला पेय पिला दिया। इसके चलते वह बेहोश हो गई। इस दौरान तीनों ने उससे बलात्कार किया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। पीडि़ता के अनुसार आरोपियों ने 4-5 दिन बाद फिर होटल बुलाया। मना करने पर धमकी दी कि यदि नहीं आई तो फोटो वायरल कर देंगे। वह डर के मारे होटल गई तो फिर दो जनों ने बलात्कार करने का प्रयास किया। इसी बीच एक गाड़ी आ गई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया। फिर फोन कर बुलाया तो वह नहीं गई। इस पर इन लोगों ने रिकार्डिंग को वायरल कर दिया। साथ में गांव में अफवाह फैला दी कि उसे एक लड़के के साथ भागते हुए को पकड़ा है। इस प्रकार आरोपी उसे बदनाम कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल सरदारशहर. पंचायत समिति के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार रणसीसर निवासी किशनलाल (20) पुत्र पीथाराम माली कच्चा बस स्टैण्ड से सब्जी लेकर बाइक से एक ट्रैक्टर एजेन्सी जा रहा था।

Join Whatsapp 26