
बीकानेर के नगर निगम के उर्जा मंत्री के खिलाफ क्यों लगे हाय हाय के नारे,देखे विडियो






बीकानेर। राज्य सरकार द्धारा नगर निगम में महापौर सुशीला कंवर की ओर से बनाई गई कमेटियों को खारिज कर राज्य सरकार द्धारा विगत दिनों बनाई गई कमेटियों पर हाईकोर्ट द्धारा स्टे दिये जाने के बाद बुधवार को नगर निगम में भाजपाई पार्षदों ने उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया। इन पार्षदों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने महापौर की ओर से गठित कमेटियों के विरूद्ध अपने पार्षदों को कमेटियों में जगह देने के उ्ददेश्य से पूर्व में बनाई कमेटियों को भंग कर नई कमेटियों का गठन किया। जो न्यास संगत नहीं है। जिसके विरू द्ध महापौर हाईकोर्ट पहुंची ओर सत्य की जीत हुई। हाईकोई ने मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटियों पर रोक लगा दी। भाजपाई पार्षदों प्रदीप उपाध्याय,मुकेश पंवार,अनूप भाटी,संजय गुप्ता,पुनीत शर्मा सहित अनेक पार्षद शामिल रहे।
https://youtu.be/t0djxhxHbfw


