SOG की बड़ी कार्रवाई, कार से 1.25 करोड़ बरामद, बीकानेर के बड़े माफिये से कनेक्शन!

SOG की बड़ी कार्रवाई, कार से 1.25 करोड़ बरामद, बीकानेर के बड़े माफिये से कनेक्शन!

जयपुर. राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) एक के बाद एक खुलासे कर रहा है. एसओजी विधायकों की खरीद-फरोख्त के वायरल ऑडियो की जांच के लिए राजस्थान के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर में SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.25 करोड़ रुपये के साथ 3 लोगों को पकड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों आरोपियों का बीकानेर के बड़े माफिये संजय जैन उर्फ संजू बरडिय़ा से कनेक्शन भी हो सकता है. इस बारे में एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. एसओजी ने दो कारों से इतनी रकम बरामदगी की है. एसओजी का कहना है कि मांगीलाल जैन सहित 3 लोगों के पास से यह रकम बरामद की गई है. बरामद की गई रकम क्या खरीद-फरोख्त के लिए ही इस्तेमाल होने थे, इसको लेकर एसओजी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.क्या एसओजी की यह छापेमारी विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ही हुई है?

एसओजी की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि एसओजी की शुरुआती पूछताछ में तीनों शख्स ने बरामद रकम के बारे में कहा है कि यह रकम जमीन की रजिस्ट्री के लिए लाए जा रहे थे. एसओजी के एडीजी ADG अशोक राठौड़ ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा, ‘फिलहाल सभी आरोपियों से रुपयों के बारे में जानकारी ली जा रही है. उदयपुर के सेक्टर-14 में सभी आरोपियों से पूछताछ की कार्रवाई चल रही है. आरोपियों में मांगीलाल, धमकलाल और राकेश हैं. तीनों लोग मुंबई से आए थे. एसओजी हवाला एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि यह रकम हवाला के जरिए राजस्थान में कही भेजा जा रहा था.’

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |