बीकानेर : महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव साथ हाथापाई, टांगे तोडऩे की दी धमकी, अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर : महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव साथ हाथापाई, टांगे तोडऩे की दी धमकी, अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महारजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव के साथ धक्का-मुक्की होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक कुलसचिव प्रकाश सारण ने यूनिवर्सिटी अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।

 

नाल थाने के सुरजाराम से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को छात्र नेता दिनेश ओझा, यूनिवर्सिटी अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित, जयवीर सिंह भाटी व चार पांच अन्य जो लगभग साढ़े तीन बजे सहायक कुलसचिव प्रकाश सारण के कक्ष में घुसे और दुव्र्यवहार, हाथापाई सहित राजकीय कार्य में बाधा डाली। वहीं आरोपितों ने कहा कि तू खुद को क्या समझता है, ये कहते हुए फाइलें फाड़ दी गई। वहीं गला पकडऩा, धक्का मुक्की करना सहित बाहर निकलने पर टांगे तोड़ देने की धमकी देने की बात कही गई। सहायक कुलसचिव की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 353, 506, 352, 341, 427, 143 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26