
लव फन लर्न स्कूल में हरियाली अमावस्या पर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक






बीकानेर। बच्चों ने घर बैठे ऑनलाइन किये दर्शन और हर हर महादेव के लगाये जयकारे सावन के तीसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर नोखा स्थित लव फन लर्न स्कूल में भगवान शिव की पूजा और गन्ने के रस से शिव का रुद्राभिषेक किया गया। स्कूल के चेयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के उद्देश्य से स्कूल के प्रांगण में शिव पूजा का आयोजन पंडित श्याम सुंदर पारीक के सानिध्य में किया गया। पूजा में विद्यालय के स्टाफ के अलावा नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने घर बैठे ऑनलाइन भाग लिया और भगवान शिव की आराधना की। बाहेती ने बताया कि श्रावण मास में महादेव के पूजन का विशेष महत्व है इसीलिए हरियाली अमावस्या पर विशेष तौर पर शिवजी का पूजन-अर्चन किया जाता है। यह अमावस्या पर्यावरण के संरक्षण के महत्व व आवश्यकता को भी प्रदर्शित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने बताया कि भगवान शिव ने अनेक बार मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए राक्षसों का अंत किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वालों को जीवन में मन चाहा फल प्राप्त होता है। शिव भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। विद्यालय के संगीत शिक्षक ओमप्रकाश पारीक द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति दी गयी जिसको बच्चों ने घर बैठे सुना और आनंद लिया। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ स्कूल की समस्त गतिविधियों को भी ऑनलाइन ही किया जा रहा हैं।


