
श्रीप्रीति क्लब ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 31000/- रूपये का चैक भेंट






बीकानेर। माहेश्वरी समाज की पारिवारिक संस्था श्रीप्रीति क्लब परिवार द्वारा विश्वव्यापी संक्रामक महामारी कोविड-19 के फैलते रूप को देखते हुए प्रारम्भ से ही अपने स्तर पर जन सहयोगी की भावना के अन्तर्गत समय-समय पर निरन्तर जन सेवा कार्यों को करते हुए संस्था के उद्देश्य, सेवा, संकल्प व समर्पण की भावना पर आगे बढऩे का प्रयास किया जाता रहा है। प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए माहेश्वरी समाज संवाददाता पवन राठी ने बताया कि जब यह महामारी कोविड-19 प्रारम्भिक स्तर पर ही थी तभी से इस संस्था द्वारा अपनी ओर से आवश्यक लोगों के लिए न केवल राशन सामग्री, भोजन बनाकर पैकेट, कपड़ों के बने मास्क बल्कि आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका प्रारम्भ पूर्व में अप्रैल व मई माह में लगातार दो माह तक नारायण डागा परिवार के साथ सहयोग करते हुए आवश्यक अथवा जरूरतमंद लोगों को सुबह-शाम 50 से 60 पैकेट भोजन तैयार कर स्वयं सदस्यों द्वारा अलग-अलग जगहों पर वितरण किये गए, वहीं लगभग डागा परिवार द्वारा स्वयं तैयार किये लगभग 2000 मास्क भी वितरित करने का कार्य किया गया। इसी प्रकार जून माह में भी सेवा के प्रति समर्पित भावना के साथ बीकानेर संभाग की सबसे बड़े अस्पताल पी.बी.एम. में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हेतु ”कोविड-19 सैम्पल टेस्टि ंग बूथÓÓ मशीन का लोकापर्ण कर भेंट किया गया।
क्लब सचिव नारायण दम्माणी ने बताया कि इसी प्रकार जुलाई माह में अखिल भारतीय महासभा अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी के आग्रह पर श्रीप्रीति क्लब द्वारा 31000/- (इक्तीस हजार रूपये) की राशि का चैक प्रधानमंत्री केयर्स फंड, पंजाब नेशनल बैंक, बीकानेर के माध्यम से प्रेषित किया गया। संस्था कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी के अनुसार सेवा, संकल्प व समपर्ण के महाअभियान में क्लब द्वारा प्रेषित राशि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में महासभा के माध्यम से देश सेवा व विपदा की परिस्थिति में एक सहयोग है।


