दिनदहाड़े महिला के साथ हुई ऐसी वारदात की महिला सकपका गई,देखे वीडियो

दिनदहाड़े महिला के साथ हुई ऐसी वारदात की महिला सकपका गई,देखे वीडियो

बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर व घरों में चोरी करने वाले अज्ञात लोग सक्रिय रुप से घुम रहे है ये लोग दिन में रेकी कर करते है और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पिछले काफी दिनों से चोरों ने नयाशहर थाना क्षेत्र को अपना स्थाई ठिकाना बना लिया था। लेकिन मंगलवार को तो चोरों ने हद ही कर दी दिनदहाड़े एक महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गये।

https://youtu.be/_OMeFVFPwCM

 

जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली मंजू मारु पत्नी मदन लाल मारु निवासी उस्ताबारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि में दोपहर 12 बजे अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी तभी घर के आगे एक नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और मेरे हाथ से बैग छीनकर ले गया। बैग में एक मोबाइल औरक कुछ रुपये भी थे। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भानीसिंह को दी गई है।

साभार दिनेश जोशी

Join Whatsapp 26