अब इन इलाकों के आएं पॉजिटिव,आज का आंकड़ा 71

अब इन इलाकों के आएं पॉजिटिव,आज का आंकड़ा 71

बीकानेर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज दिन भर में 71 नये केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम को आएं 7 मरीज में एक नापासर,पवनपुरी,सुदर्शना नगर,करणी नगर व प्रतापबस्ती के शामिल है।

38 रोगियों की यहां से हुई पहचान
वहीं शाम को आई 38 मरीजों की रिपोर्ट में दम्‍माणी चौक, सेवगों का चौक, कमला कॉलोनी, सिटी कोतवाली के पास, नत्‍थूसर बास, सोनगिरी कुआं, अंत्‍योदय नगर, किकाणी व्‍यासों का चौक, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, पटेल नगर, छबीली घाटी नीम का गटा, बडा बाजार दर्जियों का मोहल्‍ला, रामदेवजी मंदिर बडा बाजार, लालाणी व्‍यासों का चौक, गोपेश्‍वर बस्‍ती,‍सिटी कोतवाली के पीछे, सुनारों का मोहल्‍ला, पाबू चौक, कुचीलपुरा, घडसीसर रोड क्षेत्र से सामने आए हैं। इसमें एक चार माह का बच्चा भी शामिल है।
27 मरीज आएं इन इलाकों से
उधर दोपहर को आएं 27 मरीजों में 4 नापासर से,शिव धरम कांटा के पीछे,एमपी कॉलोनी के दो ,बंगला नगर,हरिराम मंदिर नोखा रोड,रानी बाजार,आनंद विहार कॉलोनी गली नं 2,रामपुरा बस्ती गली नंबर दो, रामपुरा गली नंबर नौ,सुभाषपुरा,पवनपुरी,राम मंदिर जस्सूसर गेट के दो,करणी नगर,लखोटिया चौक,मोहल्ला व्यापारियान,तेलीवाड़ा,लाभू जी कटला से सामने आए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |