इन क्षेत्रों से हुई है 38 मरीजों की पहचान

इन क्षेत्रों से हुई है 38 मरीजों की पहचान

बीकानेर। बीकानेर में रविवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नजर नहीं आई। दिनभर में आई तीन अलग अलग रिपोर्ट में पहले 25,फिर 2 और अभी अभी आई रिपोर्ट में 38 नये पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी 38 पॉजिटिव दम्‍माणी चौक, सेवगों का चौक, कमला कॉलोनी, सिटी कोतवाली के पास, नत्‍थूसर बास, सोनगिरी कुआं, अंत्‍योदय नगर, किकाणी व्‍यासों का चौक, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, पटेल नगर, छबीली घाटी नीम का गटा, बडा बाजार दर्जियों का मोहल्‍ला, रामदेवजी मंदिर बडा बाजार, लालाणी व्‍यासों का चौक, गोपेश्‍वर बस्‍ती, ि‍सिटी कोतवाली के पीछे, सुनारों का मोहल्‍ला, पाबू चौक, कुचीलपुरा, घडसीसर रोड क्षेत्र से सामने आए हैं।

Join Whatsapp 26