बीकानेर में बढ़ रहा है ग्राफ, अभी और आए पॉजीटिव

बीकानेर में बढ़ रहा है ग्राफ, अभी और आए पॉजीटिव

खुलासा न्यूज, बीकानेर । जिले में कोरोना की रफ्तार तेज है। 25 पॉजीटिव के बाद अभी-अभी दो और पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। आज दिनभर में 27 पॉजीटिव केस सामने आए है।

बीकानेर का कोरोना मीटर
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा के मुताबिक जिले में कोरोना के 842 केस एक्टिव है। किसान कोविड सेंटर में 238, पीबीएम में 140 और घर पर 403 मरीज है। पीबीएम से 516 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के 353, चूरू के 21, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड से 198 मरीजों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है। वहीं बीकानेर में कोरोना से 31, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के आईसीयू में नौ मरीज हैं, जिनमें से पांचऑक्सीजन और दो वेंटीलेटर पर है। एसएआरआई वार्ड में छह ऑक्सीजन पर और एक वेंटीलेटर पर हैं।

Join Whatsapp 26