220 बच्चों के रुबेला का टीक लगाया

220 बच्चों के रुबेला का टीक लगाया

बीकानेर। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कोलायत में स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत खसरा और रूबेला के टीकाकरण का अभियान विद्यालय प्रागण में चलाया गया । विद्यालय के शारिरिक शिक्षक गोविन्द पुरोहित ने बताया कि क्लास 1 से 10 वी तक के 220 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। एवं उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया।गुड़ा राजकीय औषधालय के डॉ इरशाद रफ़ीक ने इन टीकाकरण के फायदे क्या क्या होते है इसके बारे में बताया। टीकाकरण के लिए कोलायत ब्लॉक के सी . एच. एम. ओ.  की टीम से ए. एन .एम.गुड़ा से श्रीमती कविता चौधरी , श्रीमती सरोज कंवर और आंगन बाड़ी से शांति जी ने टीकाकरण में सहयोग किया। इस अवसर पर कोलायत के डॉ अनिल कुमार वर्मा औऱ रामप्रसाद हर्ष जी ने विद्यार्थियों को टीके , हरी बीमारियों के बारे में बताया। शाला के इनचार्ज श्री राजपाल सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में बताया तथाइस अवसर सभी आये हुवे सी एच एम ओ की टीम का धन्यवाद किया।
शाला के अध्यापकगण में मुन्नीराम विश्नोई , सुधीर दाधीच , निशि कल्ला , इंद्रा पारीक , लष्मी बारूपाल , सुधा सेवग , हरीश , शांता , सुशीला एवं रूचि सक्सेना आदि ने अपने अपने विचार रखे और इस टीकाकरण के बारे में गांव में जाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |