
35 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों के,एक निजी स्कूल संचालक भी शामिल






बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का बढ़ते प्रभाव के बीच राहत भरी खबर भी आई है। अभी आई रिपोर्ट में 1525 मरीज नेेगेटिव भी आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज दिन भर में अब तक कुल 65 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। चौथी रिपोर्ट में आएं मरीज एक निजी स्कूल के संचालक सहित 7 जने जेएनवी कॉलोनी,तेलीवाड़ा,भट्ठडों का चौक,व्यापारियान मोहल्ला,जस्सूसर गेट,4 पवनपुरी क्षेत्र से,पटेलनगर,सादुलगंज,तिलक नगर,रथखाना, गंगा कॉलोनी व रामपुरिया हवेली,कसाईयों की बारी,2 जने चूनगरान का मोहल्ला.,6 जने चांडासर गांव व एक रत्तनगढ़ का मरीज शामिल है।


