शिक्षाहाई स्कूल का छात्र, आरएनआरएसवी छात्रा ने मारी बाजी

शिक्षाहाई स्कूल का छात्र, आरएनआरएसवी छात्रा ने मारी बाजी

बीकानेर। सीबीएसई के 10वीं परिणाम में शिक्षा हाई स्कूल के सूर्या गुप्ता ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। सूर्या ने बताया कि ये सफलता गुरु व माता-पिता के आशीर्वाद से सफलता हासिल की है इनका आशीर्वाद हमेशा मिलते रहे। रोजना 8 से 10 घंटे अध्ययन करता था। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाली आएनआरएसवी की छात्रा कनक सिंघल ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। कनक सिंघल ने बताया कि नियमित रूप से प्रत्येक विषय पर पूरा फ़ोकस करके रिवीजन करने के साथ लगातार मेहनत से मैने यह सफलता अर्जित की है। कनक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिजनों एवं माता- पिता को दिया। कनक सिंघल का लक्ष्य भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना हैं।

Join Whatsapp 26