
संजय जैन की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता सुराणा ने दी सफाई






बीकानेर। राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर वायरल हुए विडियो के बाद एक बार राजनीति में भूचाल आ गया है। बीकानेर के लूणकरणसर के मूल निवासी संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मानिक चंद सुराणा ने इसको लेकर सफाई दी है। सुराणा की ओर से युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री का संजय जैन से कोई लेना देना नहीं है। ना तो उन्हें इस प्रकरण की पूरी जानकारी है और न ही वे संजय के किसी प्रकार के तालूक्कात रखते है। ऐसे में संजय के साथ उनके संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों से कोई वास्ता नहीं है।


