
Rajasthan की सियासत में फूटा ऑडियो बम , केंद्रीय मंत्री और पायलट गुट के विधायक का Audio viral






बीकानेर। एक ऑडियो टेप सामने आया है और एसओजी ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसके बाद यह लगने लगा है कि इस पूरे मामले में भाजपा की भूमिका भी संदिग्ध रही है। फस्र्ट इंडिया न्यूज ने यह खबर ब्रेक की है कि संजय जैन उर्फ संजय बरडिय़ा को एसओजी ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही ऑडिया भी वायरल हो रहा है।
इस व्यक्ति की सचिन पायलट गुट से जुड़े नेता भंवरलाल शर्मा के संपर्क में रहने की भी बात सामने आई है। पहले भी कई बार दल-बदलने के लिए चर्चित रहे भंवरलाल शर्मा इस पूरे मामले की धुरी हैं और ऑडियो के आधार पर देखा जाए तो सचिन पायलट और गजेंद्रसिंह शेखावत के बीच योजक भी बने हुए हैं। इस ऑडियो के आने के बाद यह तो साफ हो रहा है कि राजस्थान की सरकार को गिराने की बड़ी साजिश रची जा रही थी, लेकिन इसके बाद बदले हुए घटनाक्रम की वजह सामने नहीं आ रही है। बता दें, राजस्थान में शुरू हुए इस सियासी घमासान के बीच ही बतौर मुख्यमंत्री गजेंद्रसिंह का नाम भी अचानक उभरा था।
https://www.facebook.com/1stIndiaNews/videos/2729929877262726/?__tn__=kC-R&eid=ARD7bswTc9HXkoLEmy92mTjdIGjqK339maY82wocwDbuOHIidaYY0G2rr7FVUcVts-m31hiTw6n_MJSP&hc_ref=ARRI1bxINb8WH4XoVtDZMRaoudTsUpBAnBCYSzoX3_GCP_Lonak6FX6GHxqqiSASO1I&fref=nf&__xts__[0]=68.ARA0KMKi6W2TNh0I2guzwnPFmYnvp1Qj25qYCtnLJyDa23vBOxNgwEJJfUri0qopErYnXclWeulpeuV3m-LRDfmaBeSFpUEqiRa_lAA2yoqBAdJNMjKvKe8m-T6dUxuBd4t6gH6349ZJxmOGe-R4KIbKZMHKRF5lTxFpurq6nKT7RQnPgW6MomitdfHxMEax5URwWK5LmZv3ios8v3I0CaXcD5yjuj03uHNgiYTayuaBIrye4P6sTOihcb8_gONUpQyTdAL5AAVcJ5zK3f7AWcZc6cESRp9HnQaQ9-FyaKOuUTVqBfae__BAinz4jpJDgdLooySPMTV9TqddiUSVGaa1hF_cy0SU0amkhqxQiyQxrnJ1TZi-UZaQVXCk3ckudQ


