
सावधान! अधिवक्ता योगेश रामावत की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे पैसे, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज





बीकानेर। फेसबुक आईडी हैक करके यूजर के दोस्त-रिश्तेदारों से पैसे ऐंठने की घटनओं में लगातार इजाफा होता रहा है। आज शाम को एक अधिवक्ता हैकर के शिकार हो गए। अधिवक्ता योगेश रामावत ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर हैकर ने उसके मित्र रिश्तेदारों से हजारों रूपए की डिमांड कर दी। उसको जब उसके मित्रों के कॉल आने शुरू हुए तो सारा घटनाक्रम पता चला। उसने अपनी फेसबुक आईडी देखी तो हैकर ने उसका पासवर्ड बदल दिया। अधिवक्त रामावत ने हैकर द्वारा बताए नम्बर या एकाउंट से कोई भी लेन देन ओर सव्यवहार ना करने की अपील की है। इस मामले को लेकर अधिक्ता ने नयाशहर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |