ब्रेकिंग: बीकानेर में एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट, पढि़ए पूरी खबर

ब्रेकिंग: बीकानेर में एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से मंगलवार को 107 पॉजिटिव मरीज सामने आएं। वहीं बुधवार को पहली रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए।

जिले में 679 केस एक्टिव
जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रतापसिंह राठौड़ के मुताबिक जिले में कोरोना के 679 केस एक्टिव है। किसान कोविड सेंटर में 198, पीबीएम में 140, पांच जयपुर भर्ती है और घर पर 341 मरीज है। पीबीएम से 486 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के 272, चूरू के 20, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड से 202 मरीजों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है। वहीं बीकानेर में कोरोना से 26, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के आईसीयू में नौ मरीज हैं, जिनमें से एक ऑक्सीजन और दो वेंटीलेटर पर है। एसएआरआई वार्ड में छह मरीज ऑक्सीजन पर है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |