
बीकानेर से खबर- 30 क्विंटललकड़ियां बरामद, पिकअप जब्त






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। खाजूवाला क्षेत्र में अवैध रूप से हरी लकडिय़ों का परिवहन करने पर वन विभाग दंतौर रेंज की टीम ने एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया हैं। दंतौर रेंजर सुरेंद्र मीणा ने बताया कि 18 केजेड़ी के पास हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप पकड़ी हैं। पिकअप गाड़ी में से 30 क्विंटल लकडिय़ा बरामद की गई हैं। जो अवैध रूप से फैक्ट्रियों में परिवहन कर ले जा रहे थे। वहीं दंतौर रेंज वन विभाग के अनुसार पिकअप गाड़ी को लकडिय़ों सहित बेरिंयावाली रेंज को सुपुर्द किया गया है।


