सीबीएसई की परिणामों में आर एन आरएसवी ने मचाई धूम

सीबीएसई की परिणामों में आर एन आरएसवी ने मचाई धूम

बीकानेर। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वी के विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम में करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता का स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम चहुंओर रोशन कर दिया है। विद्यालय का परिणाम दोनो वर्गो में शतप्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में नरेन्द्र सोनी ने 97 (प्रतिशत) प्रथम स्थान, अनुपमा राजपुरोहित ने 93.8 (प्रतिशत) द्वितीय व निशा स्वामी ने 92.6 (प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विज्ञान वर्ग में राजवीर सिंह चैहान ने 95.8 (प्रतिशत) प्रथम स्थान, मनीषा ने 89.2 (प्रतिशत) द्वितीय व दीक्षा ने 88.2 (प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो वर्गो के 26 विद्यार्थियो में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। आर एस वी ग्रुप के सी एम डी सुभाष स्वामी ने शाला के प्राचार्य नीरज और उप प्राचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई के अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना की और शिक्षको, विद्यार्थियों और अभिभावको को बधाई दी एंव उन्होने इसे सभी की मेहनत का परिणाम बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |