Gold Silver

अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय कारागाह का निरीक्षण

बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) द्वारा केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुरूष और महिला बंदियों की समस्याओं को सुना गया व मौके पर ही महिला जेल अधीक्षक को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि केन्द्रीय कारागृह,बीकानेर में महिला बंदी गृह में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें नए प्रवेशित बंदियों को रखे जाने की सुविधाएं पर्याप्त रूप से पाई गई साथ ही केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक को बंदीगण को कोरोना वायरस से बचाव हेतु निर्देशित किया गया। वे कारागृह के मेनगेट, बंदियान बैरिकों, बंदियान अस्पताल,टेलीफ ोन बूथ,मुलाकात कक्ष,कारापाल अॅाफिस,जेल अस्पताल में नियमित रूप से प्रतिदिन फिनाईल से पोचा लगवाकर सेनेटाइज करवाया गया। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु कारागृह का जेल प्रशासन, मेडिकल स्टाफ, पूर्ण रूप से सतर्क रहे तथा हर सम्भव प्रयास करें।

Join Whatsapp 26