मूंगफली खरीद में अनियमितता पर तीन निरीक्षक निलंबित

मूंगफली खरीद में अनियमितता पर तीन निरीक्षक निलंबित

10 हजार 835 क्विंटल मूंगफली  की शोर्टेज पाई गई
बीकानेर। क्रय-विक्रय समिति में अनियमिता को लेकर तीन निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। रजिस्ट्रार सहकारिता जयपुर, मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति चूरू, बज्जू एवं कोलायत में समर्थन मूल्य खरीद – 2019 में मूंगफली खरीद में अनियमितता बरतने पर तीन निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मूंगफली खरीद के अनियमितता में तीनों खरीद केन्द्रों पर 10 हजार 835 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई।
अग्रवाल ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति चूरू के खरीद केन्द्र पर क्रय की गई मूंगफली को वेयर हाउस में जमा कराने के पश्चात 942.15 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई। जिसके लिए केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक संदीप कुमार (निरीक्षक) को अनियमितता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
रजिस्ट्रार ने बताया कि कोलायत केवीएसएस के नापासर खरीद केन्द्र पर भी वेयर हाउस में मूंगफली जमा करने के दौरान 1 हजार 62 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई। जिसके कारण कोलायत केवीएसएस की तत्कालीन मुख्य व्यवस्थापक सुमित्रा (निरीक्षक) को निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार क्रय विक्रय सहकारी समिति बज्जू के खरीद केन्द्रों पर अनियमितता के कारण वेयर हाउस में मूंगफली जमा के दौरान 8 हजार 830 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाये जाने पर बज्जू केवीएसस के मुख्य व्यवस्थापक मोहम्मद यूनूस कोहरी (निरीक्षक) को भी निलंबित किया गया।
मूंगफली खरीद में अनियमितता पर तीन निरीक्षक निलंबित
10 हजार 835 क्विंटल मूंगफली  की शोर्टेज पाई गई।
रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति चूरू, बज्जू एवं कोलायत में समर्थन मूल्य खरीद – 2019 में मूंगफली खरीद में अनियमितता बरतने पर तीन निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मूंगफली खरीद के अनियमितता में तीनों खरीद केन्द्रों पर 10 हजार 835 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई।
अग्रवाल ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति चूरू के खरीद केन्द्र पर क्रय की गई मूंगफली को वेयर हाउस में जमा कराने के पश्चात 942.15 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई। जिसके लिए केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक संदीप कुमार (निरीक्षक) को अनियमितता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
रजिस्ट्रार ने बताया कि कोलायत केवीएसएस के नापासर खरीद केन्द्र पर भी वेयर हाउस में मूंगफली जमा करने के दौरान 1 हजार 62 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाई गई। जिसके कारण कोलायत केवीएसएस की तत्कालीन मुख्य व्यवस्थापक सुमित्रा (निरीक्षक) को निलंबित किया गया है।  इसी प्रकार क्रय विक्रय सहकारी समिति बज्जू के खरीद केन्द्रों पर अनियमितता के कारण वेयर हाउस में मूंगफली जमा के दौरान 8 हजार 830 क्विंटल मूंगफली की शोर्टेज पाये जाने पर बज्जू केवीएसस के मुख्य व्यवस्थापक मोहम्मद यूनूस कोहरी (निरीक्षक) को भी निलंबित किया गया।

खुलासा ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
बीकानेर की सहकारी समितियों में मूंगफली खरीद को लेकर खुलासा ने अनेक बार खबरों का प्रकाशन कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। लूणकरणसर,श्रीडूंगरगढ़,कोलायत व बज्जू के साथ बीकानेर की नापासर समितियों में भी अनियमिताओं की काफी शिकायतें सामने आ रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |