
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, हैड कांस्टेबल को 5000 की रिश्वत लेते किया ट्रैप






जयपुर। एसीबी जोधपुर की टीम द्वारा बाप थाने के हेड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल भागीरथ को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया है. मारपीट के मामले में मदद करने की एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई द्वारा रिश्वत की राशि मांगी गई थी. एसीबी डीआईजी विष्णु कांत के निर्देशन वाली टीम में एडिशनल एसपी नरेन्द्र चौधरी और सीआई मनीष वैष्णव की देखरेख में यह कार्यवाही की गई है।
प्रारंभ में &0 हजार रूपए के राशि की मांग की गई
भागीरथ विश्नोई द्वारा परिवादी पूनमसिंह से उनके पुत्रों के विरूद्ध दर्ज मारपीट प्रकरण में आरोपियों के नाम हटाने के एवज में प्रारंभ में &0 हजार रूपए के राशि की मांग की गई थी जो बाद में 1& हजार रूपए में मामला तय हुआ जिस पर आज रिश्वत की राशि लेते हुए एसीबी द्वारा रंगे हाथों आरोपी भागीरथ विश्नोई को ट्रेप किया गया. मौके पर रकम बरामदगी के साथ ही कार्यवाही जारी है।


