Gold Silver

नयाशहर थानाधिकारी को सौंपे मास्क

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की स्वयं की सुरक्षा के लिये मास्क व सेनेटाइज की बोतल्स सौंपी। समिति सचिव भरत पुरोहित की अगुवाई में नयाशहर थानाधिकारी भवानी सिंह को मास्क-सेनेटाइज सौंपे गये। इस मौके पर सुनील बांठिया,महेश सिंह राजपुरोहित,नवल कल्ला,प्रेम पुरोहित,राजू चांडक,शिवाजी आहुजा,सीन महाराज,बुन्देला सिंह,जितेन्द्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26