
मां बेटी निकली घर से अब तक नहीं चला पता






बीकानेर। शहर के अंत्योदय नगर से रविवार दोपहर 2 बजे एक महिला व एक बच्ची घर से अचानक लापता हो गये है जिनके बार अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार अंत्योदय नगर में रहने वाले मदन सुथार की बहन पीहर आई अपनी बेटी को लेकर लेकिन रविवार दोपहर को अचानक से गायब हो गये। तलाश करने पर उनके मोबाइल की लोकेशन दोपहर को रेलवे स्टेशन का पता चला है लेकिन ये पता नहीं चला कि दोनों मां बेटी कहां चली गई है। भाई मदन सुथा ने इसकी रिपोर्ट नयाशहर थाने में दे दी है। पुलिस खोजबीन में लगी हुई है। अगर किसी को इसकी जानकारी मिली तो इन नंबरों पर संपर्क कर खुलासा न्यूज पोर्टल आपसे अपली करता है कि मां बेटी किसी को दिखाई दे तो इन नंबरों पर सूचना देवें
मदन सुथार 89478 70227


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |