
भैरूनाथ बने शिव,रहे आकर्षण का केन्द्र





बीकानेर। कोडमदेसर भैरूनाथ का सावन के दूसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का रूप देकर सुशोभित किया है। इसमें इतनी मेहनत व लगन से कार्य करने वाले भैरूनाथ के भक्त नत्थूसरबास,होली का चौक निवासी मनीष सांखला के द्वारा इतने दिनों की मेहनत व लगन से विशेष भव्य श्रृंगार किया गया। इन भक्तों ने बताया कि इनके द्वारा भैरूनाथ बाबा का शृंगार काफी रूपों में कर चुके हैं। जिनमें पहले डॉक्टर का स्वरूप और फिर डॉक्टर पुलिस का स्वरूप व भैरूनाथ को जज का रूप दे चुके हैं और इसके बाद में यह एक अद्भुत भी श्रृंगार करने की इच्छा हुई और आज यह श्रृंगार पूर्ण हुआ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



