क्या पायलट की मांगों के आगे झुके गी कांग्रेस,अपनों के भरोसे पर खरे उतरेंगे सचिन

क्या पायलट की मांगों के आगे झुके गी कांग्रेस,अपनों के भरोसे पर खरे उतरेंगे सचिन

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में प्रगतिशील कांग्रेस के नाम से तीसरा मोर्चा खड़ा होने के संकेत मिल रहे हैं। सचिन पायलट कुछ देर में तीसरे मोर्चे की घोषणा कर सकते हैं। पहले दौरे में सचिन सहित कांग्रेस व निर्दलीय 20 विधायक मौजूद रहेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद दूसरे दौर में इतने ही विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस का साथ। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अमित शाह सक्रिय हो गए हैं। हांलाकि राष्ट्रीय नेतृत्व ने गहलोत-सचिन विवाद निपटाने की पहल की है और प्रियंका गांधी मध्यस्थ बनी है। जिसके सामने पायलट ने अपनी मांगे रखी है। अब देखना है कि क्या पायलट की मांगों के सामने झुकेगी या पायलट पर भरोसा जताने वाले 18 विधायकों की मंशा पूरी होगी।
ये विधायक नहीं हुए बैठक में शामिल
बताया जा रहा है कि इस बैठक में दो से तीन मंत्रियों सहित करीब 18 विधायक शामिल नहीं हुए। इस बैठक में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह,रमेश मीणा,भंवरलाल शर्मा,मुरारी लाल मीणा,हरीश मीणा,जी आर खटाना,इन्द्रा गुर्जर,रामनिवास गवाडिया,अमर सिंह जाटव,सुरेश चौधरी,वेद प्रकाश सोलंकी,मुकेश भाकर,गजेन्द्र सिंह शेखावत,पी आर मीणा,दीपेन्द्र सिंह शेखावत,राकेश पारीक सहित दो निर्दलिय भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
पायलट ने ये रखी है मांग
्रजानकार सूत्र बता रहे है कि सचिन पायलट ने अपने आलाकमान के सामने डिप्टी सीएम पद के साथ साथ प्रदेशाध्यक्ष व गृह,वित्त मंत्रालय उनको देने की बात कही है। इतना ही नहीं उनके चार करीबी विधायकों को मंत्री बनाने की मांग की पार्टी के सामने रख दी है। अगर ऐसा नहीं होता तो वे तीसरे मोर्च के गठन का फैसला ले सकते है।
पार्टी के विधायक सीएम गहलोत से खुश नहीं
वहीं बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का मौका दिया था, उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था। सीएम को अपनी सरकार बरकरार रखनी चाहिए थी,लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उनकी पार्टी के विधायक उनसे खुश नहीं हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |