
ब्रेकिंग: बीकानेर के हर हिस्से में कोरोना, फिर हुआ विस्फोट, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना बीकानेर में नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। शहर का अंदरूनी क्षेत्र को कोरोना की चपेट में आ चुका है। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में जिले में एकसाथ 106 नए मरीज सामने आए। इस महाविस्फोट के बाद अभी और कोरोना ने शहर में तांडव मचाया है। अभी-अभी आई रिपोर्ट में 23 और कोरोना संक्रमित मिले है। इससे पहले बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 870 था, जो अब 893 हो गया है।
बीकानेर कोरोना मीटर : वर्तमान स्थिति यह
कोविड सेंटर में 137
घर पर 271
जयपुर में 5
पीबीएम में 134
रिकवर 291
मौत 24
अब एक्टिव केस 547
जिले में यूं बढ़ रहे कोरोना मरीज
दो जुलाई 10
तीन जुलाई 46
चार जुलाई 32
पांच जुलाई 54
छह जुलाई 55
सात जुलाई 91
आठ जुलाई 54
नौ जुलाई 30
10 जुलाई 34्र
11 जुलाई 106
12 जुलाई शाम तक- 8
अभी आई रिपोर्ट में -23
तीन ऑक्सीजन और दो वेेंटीलेटर पर
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि जिले में 862 कोरोना रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से अब तक 315 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डिस्चार्ज होने वालों में बीकानेर के 291, चूरू के 17, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं बीकानेर में कोरोना से 22, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में तीन मरीज ऑक्सीजन पर हैं एवं दो वेंटीलेटर पर है।


