
गरमाई प्रदेश की राजनीति! पायलट और निर्दलीय विधायकों को एसओजी ने भेजी चिठ्ठी






जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक जोर पकड़ती जा रही है। राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ सियासी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने की खबरों के बाद जयपुर में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस के कई विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। सचिन पायलट की कथित नाराजगी और सरकार पर संभावित खतरे को देख सीएम हाउस में गतिविधियां तेज हो गई हैं।
इस बीच ताजा खबर है कि पायलट प्रकरण से कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गरमा गई है। एसओजी की एफआईआर और पूछताछ की चिठ्ठी के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नाराजगी बढ़ गई है। हालांकि एसओजी ने सीएम को भी ऐसी चिठ्ठी भेजी है। लेकिन अब पायलट हाईकमान से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते हैं। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट को एसओजी ने पूछताछ के लिए धारा 160 के तहत पूछताछ का नोटिस भेजा है. इसमें एसओजी ने सरकार गिराने के षड्यंत्र के मामले में पूछताछ करने की बात कही है। बताया गया है कि सचिन पायलट के साथ-साथ राजस्थान के कुछ निर्दलीय विधायकों को भी एसओजी ने ऐसी चिठ्ठी भेजी है। निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने चिठ्ठी मिलने की पुष्टि की है।
पायलट के संपर्क में 20 विधायक
सूत्रों का कहना है कि करीब 20 विधायक सचिन पायलट ग्रुप के संपर्क में हैं। जिसमें 16 विधायक दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगह पर ठिकाना बनाए हुए हैं। बता दें कि सचिन पायलट देर रात दिल्ली से जयपुर के लिए निकले थे, लेकिन राजस्थान नहीं पहुंचे। जिसके बाद ना ही पार्टी और ना मीडिया, किसी को भी सचिन पायलट की लोकेशन का पता नहीं है. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक ‘अभी किसी नाराज विधायक ने मुझसे या हाईकमान से मुलाकात के लिए समय नहीं मांगा है। अगर किसी विधायक या नेता की कोई शिकायत है तो वो मुझसे या हाईकमान से मिलकर अपनी बात रख सकते है।
गहलोत से मिलने पहुंचे विधायक-मंत्री
ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत से मिलने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री टीकाराम जूली मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी सीएम गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहीं निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचते देखे गए। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायकों के भी सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक रामलाल जाट, गोविंद डोटासरा, भजनलाल जाटव आदि भी सीएम से मिलने पहुंच चुके हैं। इससे पहले राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त मामले पर एसओजी द्वारा केस दर्ज करने के बाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की स्नढ्ढक्र में सरकार गिराने की साजिश में उन पर निशाना साधे जाने से खफा हैं, इसलिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दिल्ली में पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल से मुलाकात की. बताया गया कि मुलाकात के दौरान पायलट ने अहमद पटेल को राजस्थान में अपनी उपेक्षा किए जाने की पीड़ा बताई. हालांकि सचिन पायलट को यह आश्वासन दिया गया कि पार्टी उनके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं करेगी।


