बीकानेर : नहर के किनारे मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, शव की हुई पहचान

बीकानेर : नहर के किनारे मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, शव की हुई पहचान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के पुगल पुलिस थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 682 के पास आज एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों के द्वारा नहर के किनारे पड़े शव को देखकर पुगल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुगल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व शव की शिनाख्त शुरू की।

पुलिस थाना के एसआई कृष्ण पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि 682 आरडी के पास एक अज्ञात शव पड़ा है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला जिस पर इंद्रजीत पुत्र हेमराज वार्ड नंबर 4, 8 पीएसडी बी रावला मंडी के रूप में शिनाख्त हुई।

पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हत्या या आत्महत्या या पुलिस की जांच में खुलासा होगा। पुगल थाने से एसआई कृष्ण पारिक, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, रामस्वरुप आदी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |