आशियाना हटाया तो शरीर पर डाल लिया केरोसिन






- बीकानेर। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को यूआईटी का दस्ता पहुँचा। तो विरोध रहै एक शख्स हुसैन बख्स नाम व्यक्ति ने अपने टूटते आसियाने को देखकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हुसैन को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस स्टेशन ले गई।


