
… तो इसलिए अचानक दिल्ली पहुंचे थे राजस्थान कांग्रेस के विधायक






जयपुर। सरकार गिराने और विधायकों की खरीद फरोख्त के बीच दिल्ली में विधायकों की बाड़ाबंदी की खबरें भले ही आ रही हो लेकिन हकीकत कुछ और है। शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे विधायकों में अधिकांश विधायक युवा हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।
दिल्ली पहुंचे युवा विधायकों की माने तो संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने के लिए विधायक आला नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। विधायकों ने कहा कि वे लगातार लॉबिंग करने और अपनी बात आला नेताओं के समक्ष रखने के लिए दिल्ली आते -जाते रहते हैं। युवा विधायकों को मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं। नागौर जिले से आने वाले एक युवा विधायक का कहना है कि सभी को संदेह की निगाहों से देखा जा रहा है जो सही नहीं है, कोई कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं 22 विधायकों के देर रात दिल्ली पहुंचने की खबरें हर किसी के गले नहीं उतर रही है क्योंकि शाम 6 बजे सीमाएं सील के बाद 22 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं। सियासी घटनाक्रम पर पायलट की चुप्पी, कल लौटेंगे जयपुर वहीं पिछले दो दिन से चले सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुप्पी साधे हुए हैं। न तो उन्होंने कोई ट्वीट किया और न ही कोई बयान दिया। बताया जाता है कि सचिन पायलट कल सुबह जयपुर पहुंचेंगे और उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे।


