
सफाईकर्मियों के परिवार की महिलाओं भी बनेगी आत्मनिर्भर





बीकानेर। पिंक ऑटो व वेंडिंग जोन जैसी विकासशील एवं महिलाओं तथा शहरी पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल देने वाली योजनाओं की घोषणा कर उन्हें धरातल पर प्रारम्भ करने के बाद महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित ने आज नगर निगम के सबसे मजबूत स्तम्भ सफाईकर्मियों के हित के लिए , उनके परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से स्वतन्त्र बनाने की दिशा में नारी सशक्तिकरण की एक और एक अनूठी पहल की है । महापौर महोदया ने नगर निगम बीकानेर में कार्यरत करीब सभी 1400 सफाई कर्मचारियों के परिवार में से एक-एक महिला को दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जोडऩे की योजना बनाई है।महापौर की योजना के अनुसार इन 1400 महिलाओं के 140 स्वयं सहायता समूह बनाये जायेंगे प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10 महिलायें होंगी । इन 140 स्वय सहायता समूह को पंजीकृत कर इनके बैंक खाते खुलवाए जायेंगे प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को पंजीकरण के 3 माह बाद 10000 रु. रिवोल्विंग फण्ड के रूप में योजना के तहत दिए जायेंगे । इस राशि का उपयोग स्वयं सहायता समूह आपस में इंटर लोनिंग या किसी व्यावसायिक गतिविधि को प्रारंभ करने में कर सकेंगी ।इन स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं के कौशल एवं योग्यता के अनुसार बनाया जायेगा । महापौर ने आगे की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा की इन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार अथवा स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को नगर निगम द्वारा संगृहीत गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर उसे बेचने का कार्य एवं धर्मालयों से एकत्रित फूल एवं फूल मालाओं से अगरबत्ती बनाने का कार्य करवाया जायेगा जिससे कचरे का निस्तारण भी हो जायेगा और इससे बनी खाद को बेचकर महिलाओं को आजीविका का साधन मुहैया हो पायेगा। कुछ स्वयं सहायता समूहों को पापड़ बड़ी , सिलाई, ब्यूटी पार्लर, टिफिन सेण्टर इत्यादि स्व-रोजगार के कार्य एवं अन्य कई कार्यों से जोड़ा जायेगा इसके लिए योजना के तहत स्वय सहायता समूह को 10 लाख रु. तक का ऋण अनुदानित ब्याज दर पर उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान है ।


