राजस्थान में बेकाबू हो रहा कोरोना! गृह विभाग ने फिर से जारी की एडवाइजरी

राजस्थान में बेकाबू हो रहा कोरोना! गृह विभाग ने फिर से जारी की एडवाइजरी

जयपुर: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार बेहद चिंतित है. पिछले दिनों राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेहतासा वृद्धि हुई है. राज्य सरकार इसके लिए कुछ लोगों के डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने को प्रमुख करण मान रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए गृह विभाग ने फिर से एडवाइजरी जारी की है. लॉक डाउन की अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हालत यह है कि पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 500 से ऊपर जा रही है. कुछ जगह कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए. जिला और राज्य स्तर पर किए गए इंतजामों की बदौलत कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता भी मिली, लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है.

कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे लोगो के सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने, मास्क नहीं लगाने, प्रतिबंध के बावजूद कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शिरकत करने सहित कई कारण सामने आए हैं.

इस एडवाइजरी का करना होगा पालन
– ऐसे में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने को फिर से एडवाइजरी करनी पड़ी है
– आपस में मिलते समय कम से कम 6 फुट की दूरी बनाये रखें
– घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें
– सार्वजनिक स्थानों पर न थूंके
– भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचें
– घरों व कार्यस्थलों को समय-समय पर विसंक्रमित करें
– आपस में मिलते समय हाथ मिलाना तथा गले लगाने से बचें
– बार-बार साबुन/हैण्ड सेनेटाईजर से हाथ धोवे
– स्वच्छता तथा सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाये रखी जावे
– कार्यस्थलों पर बैठकों का आयोजन यथा संभव वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया जावे
– किराना स्टोर/मेडिकल स्टोर/सब्जी की दुकान/दूध डेयरी तथा सार्वजनिक स्थानों पर बार-बार छूने वाली सतहों की बार-बार सफ़ाई रखें
– रेस्टोरेन्ट अथवा होटल /ढाबों में दो टेबलों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी का फासला रखा जावे
– ग्राहकों को यथा सम्भव खुली हवा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जावे
– पूर्व नियोजित शादियों, समारोह एवं अन्तिम संस्कार इत्यादि में आगंतुकों की संख्या सीमित रखें
– गैर जरूरी होने पर यात्रा से बचे साथ ही सार्वजनिक परिवहन हवाई यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंस रखें
– सभी चिकित्सा संस्थानों में कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें
– ऑनलाइन कंपनियां होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय करें
– नोट और फाइलों के पृष्ट पलटने के लिए पानी के स्पंज का प्रयोग करें
– यथासंभव हवादार कमरे में ही निवास करें
– एडवाइजरी का पालन नहीं करने पर कोरोनावायरस के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |