
12वीं विज्ञान वर्ग में प्रज्ञानम के बच्चों का शत-प्रतिशत परिणाम





बीकानेर। प्रज्ञानम की सहनिदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि विगत् वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर सिंथेसिस व सुशीला केशव सेवा संस्थान के द्वारा 12वीं हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रज्ञानम का शुभारंभ किया गया था।इतना कम समय मिलने के बावजूद पहले ही साल यहां का परिणाम शत प्रतिशत रहा जोकि बच्चों और शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है।
संस्थान के कमल कुमार ने 84% खुशबू ने 80% व नंदिनी द्विवेदी ने 76% अंक प्राप्त किए। संस्थान के 12% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, 18% विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक , 50% विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए और 20% विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए। तृतीय श्रेणी अथवा पूरक से कोई भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ है।
प्रज्ञानम के निदेशक डॉक्टर केडी शर्मा ने पहले ही इस उत्साहवर्धक परिणाम के लिए सभी फैकेल्टी मैम्बर्स को धन्यवाद किया एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और आशा व्यक्त की है कि आने वाले साल इससे भी बेहतरीन परिणाम पूरी टीम मिलकर देगी।

